नोएडा किसान आंदोलन, भीड़ में गिरे बुजुर्ग, आयी गंभीर चोट -

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

नोएडा  : नोएडा में किसान आंदोलन (Farmers Protest) से बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले एक महीने से एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) पर धरना दे रहे किसान आज फिर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। इसी बीच, किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग सड़क पर गिर गए। उन्हें सिर में गंभीर चोट आई है। गिरने के बाद वह अचेत हो गए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। 

क्या है किसानों की मांगें

ग्रेटर नोएडा में दादरी के पास नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन का विद्युत उत्पादन केंद्र है। यह संयंत्र लगाने के लिए सरकार ने करीब 35 वर्ष पूर्व इलाके के 23 गांवों में भूमि का अधिग्रहण किया था। किसानों का कहना है कि उस वक्त भूमि अधिग्रहण की एवज में मिलने वाला मुआवजा समान नहीं था। मतलब, किसी गांव में कम और किसी गांव में ज्यादा मुआवजे का भुगतान किया गया। तभी से किसान समान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा एनटीपीसी में नौकरियां और इन गांवों के विकास की मांग भी किसान करते रहे हैं। अब इन्हीं मांगों को पूरा कराने के लिए एक नवंबर को सैकड़ों की संख्या में किसान एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्राधिकरण पर धरना देने को मजबूर : सोनू यादव

किसान नेता सोनू यादव ने बताया कि किसानों को 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड, 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा देने सहित कई मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। जब तक हमारा हक नहीं दिया जाएगा, तब तक लड़ाई जारी रहेगी। हमें केवल झूठे वादे नहीं चाहिए, अब हमें ठोस कार्रवाई चाहिए। तत्काल प्रभाव से हमारा मुआवजा चाहिए। हमारे प्लॉट चाहिए। हमें सुविधाएं चाहिए और हम इसको लेकर आरपार की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण के 50 साल बाद भी किसानों को उनका हक नहीं दिया गया है। किसान अपनी मांगों को लेकर काफी सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके बावजूद इंसाफ की रोशनी कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है, जिसकी वजह से किसान दोबारा प्राधिकरण पर धरना देने को मजबूर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top