गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पैदल ग्रस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का कराया एहसास उत्तरी सर्किल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पैदल ग्रस्त कर व्यापारियों महिलाओं सहित आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया व्यापारियों दुकानदारियों से वार्ता कर कहा कि अगर किसी प्रकार की असुविधा हो तो तत्काल नजदीकी पुलिस को सूचना दें जिससे आपकी मदद तत्काल की जा सके गोरखपुर की पुलिस सदैव आपकी मदद के लिए तत्पर है।
एसपी नार्थ सहजनवा थाना क्षेत्र में मय पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों का सघन चेकिंग कर पैदल गस्त कर आमजन व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा का एहसास कराया आज सायं काल पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग किया। पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया कि पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है आपके साथ आपकी पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है किसी भी घटना दुर्घटना की सूचना अपने नजदीकी पुलिस से हमें या हमारे उच्च अधिकारियों को तत्काल दें जिससे बड़ी से बड़ी घटना घटित होने से रोका जा सके।