दवा का पैसा मांगने पर जान से मारने की दी धमकी,मुकदमा दर्ज

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर।  दवा व्यवसाई द्वारा दिए गए दवा का पैसा मांगने पर जान से मारने दुकानदार ने दी धमकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ब्रह्मपुर दवा दुकानदार मुन्जेश  द्विवेदी पर झगहा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। दाउदपुर निवासी राहुल श्रीवास्तव होलसेल दवा का कारोबार करते हैं जिनकी दवा शहर देहात क्षेत्र के दवा दुकानदार ले जाते हैं ब्रह्मपुर  निवासी दवा दुकानदार मुन्जेश द्विवेदी के दुकान पर भी दवा जाता रहा अधिक पैसा हो जाने पर राहुल श्रीवास्तव द्वारा अपने पैसे की मांग टेलीफोन से की गई  तो समृद्धि फार्मा ब्रह्मपुर नईं बाजार मुन्जेश द्विवेदी द्वारा पैसा देने की आनाकानी करते हुए  जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया कि अगर ब्रह्मपुर में तुम्हारा दवा आया तो तुम्हें खत्म करवा देंगे फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगा मुन्जेश की दुकान जिस स्थान पर बनी है वह सरकारी जमीन (खलिहान )पर बनाया गया है उसकी जांच  कर सरकार को अपने कब्जे में ले लेना चाहिए जिसकी शिकायत  राहुल श्रीवास्तव ने एसडीएम चौरी चौरा  सहित सीएमओ को दिया गया है। 25 जनवरी को राहुल श्रीवास्तव ने पुलिस कार्यालय पहुंच कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर से आप बीती बताया एसएसपी ने गंभीरता से मामले को  लेते हुए थाना अध्यक्ष झगहा को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया  जांच करने पर मामला सत्य निकला एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर झगहा पुलिस ने मुन्जेश  द्विवेदी निवासी  समृद्धि फार्मा ब्रह्मपुर नई बाजार के खिलाफ 32/ 24 धारा 406 504 506 पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है ऐसे दुकानदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे होलसेल का कार्य करने वाले दुकानदारों का मनोबल बना रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top