रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा : शहर के आवासीय सेक्टरों में वेंडर मार्केट बनकर तैयार हो गई है। लेकिन, अथॉरिटी ने वेंडर मार्केट में बनी दुकानों का एक साल बाद भी आवंटन नहीं किया है। जिससे लोग सेक्टरों की सड़क और पटरियों पर दुकान लगाने को मजबूर हैं।
क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने फल फ्रूट, सब्जी आदि सामान शहर के सेक्टरों में सड़क किनारे बेचने वाले रेहड़ी, पटरी वाले लोगों के लिए पांच सेक्टरों में वेंडर मार्केंट का निर्माण कराया था। इस वेंडर मार्केंट के निर्माण कार्य पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने करोड़ों रुपए खर्च कर डाले। वेंडर मार्केंट को बने हुए एक साल होने वाला है, लेकिन अभी तक पूरी मार्केंट सुनसान पड़ी है। अथॉरिटी ने अभी तक किसी को भी अलॉट नहीं किया है। इससे वेंडर मार्केंट बर्बाद होती जा रही है, वहीं ठेली पटरी लगाने वाले लोग शहर में सड़कों पर अपना सामान रखकर बेचने को मजबूर हैं।
क्या कहते हैं शहर के लोग
सेक्टर गामा-वन में रहने वाले राजेंद्र सिंह का कहना है कि शनिवार को गामा-वन सेक्टर में मंडी लगती है। लेकिन, मंडी में सब्जी से लेकर अन्य जरूरत का सामान बेचने वाले लोग सर्विस रोड पर दुकान लगाते हैं। जबकि वेंडर मार्केंट बनकर तैयार हो गई है। अथॉरिटी ने इन लोगों के लिए अभी तक दुकान अलॉट नहीं की है। बीटा-2 में रहने वाले सोमेंद्र सिंह का कहना है कि अथॉरिटी ने सेक्टर बीटा-2 में मंदिर के सामने करोड़ों रुपए खर्च कर करीब एक साल पहले वेंडर मार्केट बनाई थी। अथॉरिटी के अधिकारियों ने दावा किया था कि सेक्टर की सड़कों पर कहीं भी ठेली, पटरी पर लोग दुकान लगाते हुए नहीं दिखाई देंगे। एक साल से वेंडर मार्केंट बनकर तैयार पड़ी हुई है, लेकिन बाजार अभी भी सड़कों पर ही लग रहा है। दुकानों का आवंटन लोगों को अभी तक नहीं किया है।।