रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नोएडा : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 104 गांव के प्रभावित किसान एक महीने नोएडा अथॉरिटी और एनटीपीसी पर धरना दे रहे हैं। कड़ाके की ठंड में रात सड़क पर ही गुजार रहे हैं। आंदोलन का नेतृत्व किसान नेता सुखवीर खलीफा कर रहे हैं। मंगलवार को नोएडा स्टेडियम के गेट के बाहर किसान जमा हुए और पैदल मार्च कर डीएम आवास का घेराव किया। किसानों ने पैदल मार्च के दौरान नोएडा अथॉरिटी और एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया था। किसानों के मार्च से यातायात भी प्रभावित रहा।
क्या है पूरा मामला
किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि किसान पिछले एक माह से धरना दे रहे हैं। किसान बढ़ा हुआ मुआवजा, स्थानीय लोगों को रोजगार व 10 प्रतिशत प्लाट और आबादी की समस्या के पूर्ण निपटारे कराने की मांग कर रहे हैं। दोनों जगह पर कोई भी स्थानीय नेता किसानों की समस्याएं सुनते नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी नाराजगी है, जो हमारी मांगों को ऊपर तक नहीं पहुंचा रहे हैं। किसानों का आरोप है जिलाधिकारी एक बार भी किसानों से मिलने नहीं आए।
दिल्ली कूच करेंगे किसान
सुखबीर ने कहा कि हमने एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकरण को काफी समय दे दिया है। लेकिन, अब तक हमारी मांगों को लेकर सिर्फ कागजी खानापूर्ति ही की जा रही है। इसलिए अब आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस आंदोलन में भारी संख्या में महिलाएं भी हिस्सा ले रहीं हैं। जल्द ही विधायक और संसद के घर का भी घेराव किया जाएगा। अगर आने वाले दिनों में हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तो किसान दिल्ली कूच करेंगे।