रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर की गैंगस्टर कोर्ट ने रवि काना के खिलाफ मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया है। रवि काना के दोनों भाई राजकुमार नागर और आजाद सिंह नागर बुधवार (17 जनवरी 2023) को 7 घंटे के लिए पुलिस रिमांड में रहेंगे। गैंगस्टर कोर्ट में जज राजेश मिश्रा ने यह आदेश दिया है। पुलिस की तरफ से बीटा-2 कोतवाली में तैनात सब-इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने रवि काना गैंग के दोनों गुर्गों और उसके भाइयों की रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की थी। जिसमें पुलिस की तरफ से शासकीय अधिवक्ता (गैंगस्टर) बबलू चंदेला ने पैरवी की। जिसके बाद राजकुमार नागर और आजाद सिंह नागर की पुलिस रिमांड को गैंगस्टर कोर्ट ने मंजूरी दे दी है।
कब से कब तक दोनों भाई रिमांड पर रहेंगे
बबलू चंदेला ने बताया कि गैंगस्टर कोर्ट में जज राजेश मिश्रा ने राजकुमार नागर और आजाद सिंह नागर को 7 घंटे के पुलिस रिमांड में रखने का फैसला सुनाया है। यह दोनों सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बीटा-2 पुलिस रिमांड पर रहेंगे। दोनों की रिमांड बीटा-2 थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने मांगी, जिसको गैंगस्टर कोर्ट ने मंजूरी दी।
कई सफेदपोश लोगों के ऊपर से उठ सकता है पर्दा
बताया जा रहा है कि इस पुलिस रिमांड के दौरान रवि काना के उन काले धंधों का खुलासा हो सकता है, जो अभी तक किसी के सामने नहीं आए। रवि काना के साथ उसकी बीवी और प्रेमिका भले ही फरार हो, लेकिन रवि के दोनों भाई पुलिस की गिरफ्त में है। बताया जा रहा है कि पुलिस रिमांड के दौरान उन सफेदपोश लोगों के ऊपर से भी पर्दा उठेगा, जो अभी तक नकाबपोश हैं।