रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व पूजित अक्षत घर-घर पहुंचाने का अभियान आज भी जारी रहा।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में टोलियां अपने अभियान पर निकलीं। घर-घर कुंडी खटखटाकर लोगों को अयोध्या से आए पूजित अक्षत निमंत्रण पत्रक एवं श्री राम मंदिर का चित्र भेंट कर आमंत्रित किया। इस दौरान हैधना कला,पूरे सुखलाल, कस्बा माफियात व पूरे नजर हुसैन में पत्रक बांटे गए। इस दौरान बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह,प्रधान जय प्रकाश मिश्रा, बल्दीराय मंडल अध्यक्ष राजधर शुक्ल,पीपर गांव मंडल अध्यक्ष अवधेश दुबे,बीडीसी अजय मिश्रा,दिलीप सिंह,अनिल मिश्रा,जगदीश मिश्र,अरविन्द मिश्र,मनोज मिश्र,शिवकांत मिश्र,गौरव पांडे,गोनू मिश्रा, पवन मिश्र, रमेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।