रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- महामारी के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों का विशेष ख्याल रखा।विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों से मिलकर अच्छा लग रहा है। योजनाओं के जन-जन तक पहुंचने की गारंटी का पता चल रहा है। अपना देश भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है। यह बातें आज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने लंभुआ ब्लाक के ग्राम पंचायत बरुवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में कहीं। कार्यक्रम में वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।उन्होंने कहा कि मोदी गारंटी वैन के माध्यम से गरीबों,महिलाओं,बुजुर्गों, किसानों का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है और इसके साथ ही लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जा रहा है।प्रदेश में लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वालों को लाभ हुआ।उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री के गारंटी वाली वैन का ढोल-नगाड़े से स्वागत करने को कहा।इस मौके पर ग्राम प्रधान उत्तम सिंह,सचिव पवन कुमार चौरसिया,एडीओ आइएसबी सुनील उपाध्याय, प्रदीप तिवारी,प्रधान कमाल खान,कॉपरेटिव सचिव आशीष सिंह,सर्वेश कुमार,मोनू तिवारी व बहादुर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।