स्क्रैप माफिया का ड्राइवर अरेस्ट, अब रवि काना के सभी काले कारनामे का होगा खुलासा -

A G SHAH
0

 


ग्रेटर नोएडा  : 

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

ग्रेटर नोएडा : स्क्रैप माफिया रवि काना की अब मुश्किलें बढ़ने वाली है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने रवि काना के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। रवि काना के ड्राइवर की पहचान प्रहलाद निवासी गोपी जिला आगरा के रूप में हुई है। रवि काना के ड्राइवर को इस बात का अच्छे तरीके से पता है कि स्क्रैप के जिले में कहां-कहां पर ठिकाने हैं। 

रवि काना की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी

पुलिस ने बताया कि स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। अब तक उसके गैंग के कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। रवि काना की प्रेमिका और उसकी पत्नी की तलाश की भी जा रही है। रवि की प्रेमिका काजल झा और पत्नी मधु नागर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है। बताया जाता है कि काजल झा के पास रवि काना के सारे हिसाब-किताब का डाटा है।

रवि काना ने 19 जुलाई 2023 को किया था गैंगरेप

आपको बता दें कि बीते 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर नोएडा में एक युवती के साथ गैंगरेप किया था। गैंगरेप के बाद रवि ने करीब 6 महीने तक युवती को ब्लैकमेल किया। बस यहीं से रवि काना के उल्टे दिन शुरू हुए। गैंगरेप मामले में रवि काना अभी फरार है, लेकिन उनके कई साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी रवि काना की तलाश के लिए पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

करीब 260 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त

बीते 1 जनवरी 2024 से अब तक रवि काना और उसके साथियों की करीब 260 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को नोएडा पुलिस के द्वारा जब्त किया गया। इसमें रवि काना की गर्लफ्रेंड भी शामिल है। रवि की प्रेमिका काजल झा की करीब 80 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की गई। सोमवार को भी पुलिस ने खुर्जा में जाकर रवि काना की 40 बीघा जमीन को जब्त किया गया। यह एक्शन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने लिया है। अब रवि के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त के द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

कौन है रवि काना

रवि काना हरेंद्र प्रधान दादुपुर का छोटा भाई है। हरेंद्र प्रधान की हत्या वर्ष 2015 में सुंदर भाटी ने करवाई थी। हरेंद्र नागर हत्याकांड गौतमबुद्ध नगर के चर्चित हत्याकांड में शामिल है। हरेंद्र नागर की हत्या होने के बाद स्क्रैप और सरिया तस्करी का सारा काम रवि काना ने संभाल लिया। हरेंद्र प्रधान हत्याकांड के बाद रवि काना ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी और सरकार ने रवि काना को पुलिस सुरक्षा दी। सुरक्षा मिलने के बाद रवि ने इसका दुरुपयोग किया। रवि काना ने स्क्रैप माफिया और तस्करी के लिए पुलिस सुरक्षा का इस्तेमाल किया था। रवि के अलावा उसकी भाभी यानी कि हरेंद्र नागर की बीवी बेवन नागर और भाई राजकुमार नागर को भी पुलिस सुरक्षा मिली। हालांकि, करीब 6 महीने पहले रवि काना की पुलिस सुरक्षा हटा ली गई।

स्क्रैप की दुनिया में रवि काना बना बादशाह

स्क्रैप माफिया रवि काना ने पुलिस सुरक्षा में रहते हुए काफी बड़े अपराध किया। इस समय रवि के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं। 10 मुकदमे दर्ज होने तक तो रवि काना बाहुबली बनाकर घूमता रहा, लेकिन 11वां मुकदमा दर्ज होने के बाद रवि काना के उल्टे दिन शुरू हो गए रवि काना को गौतमबुद्ध नगर में स्क्रैप की दुनिया का बादशाह भी कहा जाता है। अब सवाल खड़ा होता है कि पुलिस रवि काना की गिरफ्तारी पुलिस कब तक करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top