रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी. वर्तमान सत्र नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान अंतिम संसद सत्र के तौर पर देखा जा रहा है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कतर में नौसेना कर्मियों की स्थिति और उन्हें भारत वापस लाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.राज्यसभा में 'अपमानजनक कदाचार' के लिए शीतकालीन सत्र के शेष हिस्से से टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया. राज्यसभा के सभापति के अनुसार, डेरेक ओ ब्रायन ने सदन के वेल में प्रवेश किया, नारे लगाए और सदन की कार्यवाही बाधित की.संसद में प्रश्नकाल के दौरान, विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल की सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर लोकसभा में अपनी बात रखी.लोकसभा सचिवालय ने बुधवार की सुरक्षा चूक की घटना के लिए 8 कर्मियों को निलंबित कर दिया. इनके नाम हैं रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित, नरेंद्र