रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली
देश के पूर्व राष्ट्रपति और आजीवन कांग्रेसी रहे प्रणब मुखर्जी का मानना था कि इंदिरा के बाद पीएम मोदी लोगों की नब्ज को गहराई से और सटीकता से महसूस करने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री हैं। यह बात प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा द्वारा लिखी गई एक नई किताब ‘प्रणब माई फादर – ए डॉटर रिमेम्बर्स’ से सामने आई है. यह किताब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की डायरी में लिखी बातों पर आधारित है।
शर्मिष्ठा, जिन्होंने अपने पिता प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी बातचीत और उनकी डायरी प्रविष्टियों को ‘प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ नामक पुस्तक में एक साथ रखा है। वह, प्रणब मुखर्जी की 23 अक्टूबर 2014 की डायरी प्रविष्टि का उल्लेख करती हैं। सियाचिन में जवानों के साथ दिवाली मनाने का प्रधानमंत्री का निर्णय और श्रीनगर में बाढ़ से प्रभावित लोग उनकी राजनीतिक समझ को दर्शाते हैं जो इंदिरा गांधी के अलावा किसी अन्य प्रधानमंत्री में नहीं दिखती थी।
यह किताब पीएम मोदी के साथ मुखर्जी के अच्छे समीकरण को दर्शाती है, जिसमें उनके साथ उनके कई अड्डों का उल्लेख किया गया है। एक अन्य डायरी प्रविष्टि में कहा गया है- हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने मुझसे कहा कि वह मेरी सलाह को महत्व देते हैं और मैंने उनसे कहा कि उन्हें मेरा पूरा सहयोग मिलेगा।
विशेष बिंदु-
◆ उनके विचारों में स्पष्टता है और शासन कला के प्रति उनका दृष्टिकोण पेशेवर है।
◆ वह जनता की नब्ज को बहुत मजबूती से महसूस करते हैं।
◆ वह सीखना चाहते हैं और यह दिखावा नहीं करते कि वह सब जानते हैं।
◆ एक कट्टर आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में, वह कट्टर देशभक्त और राष्ट्रवादी हैं।