ED ने CM केजरीवाल को दूसरी बार भेजा समन, शराब घोटाले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

नई दिल्ली

  दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दूसरी बार पूछताछ करने के लिए समन भेजा है. जांच एजेंसी ने नोटिस जारी कर 21 दिसंबर को दफ्तर बुलाया है. इससे पहले 30 अक्टूबर को समन भेजकर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं गए थे. उन्होंने तीन पन्ने का पत्र लिखकर पूछा था कि आखिर किस अधिकार के तहत पूछताछ के लिए बुलाया गया है, इसकी जानकारी दें और उन्होंने पूछताछ के लिए मुख्यालय जाने में असमर्थता जताई थी. इसके बाद सोमवार को ED ने दोबारा समन भेजा है.हालांकि, मंगलवार यानी 19 दिसंबर को INDIA गठबंधन की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल अगले 10 दिनों के लिए विपश्यना के लिए दिल्ली से बाहर जा रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति में आतिशी सरकार का कामकाज देखेगी. ऐसे में अब ED द्वारा भेजे गए नोटिस पर सीएम क्या प्रतिक्रिया देंगे यह भी देखने वाली बात है. इससे पहले शराब घोटाले में ही CBI अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है. यह पूछताछ इसी वर्ष अप्रैल महीने में हुई थी.


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top