कैसे पड़ता है शकुन और अपशकुन का प्रभाव कैसे पहचानें जीवन में शुभ होगा या अशुभ

A G SHAH
0

 


राजेश कुमार यादव की कलम से

ज्योतिष में किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए अक्सर पंचांग की मदद से तिथि, वार, नक्षत्र, योग आदि का विचार किया जाता है, लेकिन इसके उपलब्ध नहीं होने पर हमारे यहां शकुन से मिलने वाले संकेतों की मदद ली जाती है. शकुन शुभ और अशुभ दोनों ही होते हैं. शुभ शकुन में जहां कार्य बगैर किसी बाधा के पूरा होता है, वहीं अपशकुन बना–बनाया काम बिगाड़ देते हैं. हमारे यहां शुभ एवं अशुभ शकुन को समझने के लिए कई माध्यम बताए गये हैं. शकुन को अक्सर जल, भूमि, आकाश, दिन और रात में होने वाले तमाम तरह के संकेतों के माध्यम से जाना जाता है. इसी तरह कुछ शकुन पक्षियों और जानवरों आदि के माध्यम से भी पहचाने जाने जाते हैं। आइए जानते हैं जीवन से जुड़े कुछ ऐसे ही शुभ एवं अशुभ शकुन के बारे में –

शुभ संकेत देने वाले शकुन

यदि आप यात्रा के लिए निकल रहे हों और सामने से कोई गाय अथवा सौभाग्यवती ​स्त्री अपने गोद में अपनी बेटे को लेकर आ रही हो या फिर किसी बुजुर्ग व्यक्ति का शव गाजे-बाजे के साथ आता दिखाई दे तो समझना चाहिए कि यात्रा शुभ और लाभप्रद साबित होगी.

माना जाता है कि यदि घर में बिल्ली प्रसव करे तो वह संपदा प्राप्ति का सूचक होता है।

सुबह–सुबह घर की मुंडेर या छत पर कौआ आवाज करे तो किसी अतिथि के आगमन का सूचक होता है।

यदि कोई पक्षी आपके घर में कोई चांदी का टुकड़ा या आभूषण गिरा दे तो उसे लक्ष्मी प्राप्ति का सूचक माना जाता है.

मुख्य द्वार पर आकर किसी गाय का रंभाना सुख–सौभाग्य का सूचक है।

यदि किसी घर में सोनचिड़िया और कोयल मधुर आवाज निकालती है तो उस घर के स्वामी का भाग्योदय होता है.

घर के बायीं तरफ गधे द्वारा आवाज करना व्यापार में वृद्धि का संकेत होता है।

इन संकेतों से जानें अपशकुन

यदि आपके मुुख्‍य द्वार से किसी सर्प का प्रवेश हो तो उसे अपशकुन मानना चाहिए.

यदि आधी रात में किसी स्त्री की रोने की आवाज सुनाई दे तो वह अपशकुन होता है।

गाय का जरूरत से ज्यादा सिर हिलाना भाग्यहीनता का सूचक होता है.

घर में बिल्ली का रास्ता काटना या फिर रोना अत्यंत अशुभ माना जाता है।

मुख्य द्वार पर लगातार छिपकलियों का घूमना जीवन में बाधा और विवाद का संकेत होता है।

शरीर पर गिरगिट या छिपकली के गिरने के शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत मिलते हैं. जैसे यदि छिपकली के दाहिने अंग पर गिरे तो शुभ संकेत और बाएं अंग पर गिरे या स्पर्श करे तो अशुभ संकेत माना जाता है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top