रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
लखनऊ
तहसील के अंदर दलाल बैठकर कराते हैं सारा सरकारी काम सदर तहसील में भ्रष्टाचार को लेकर लखनऊ डीएम से शिकायत के बाद डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने गुपचुप तरीके से मारा सदर तहसील में छापा
छापे के दौरान कई बाहरी लोग अफसर के कमरे में बैठे मिले बाहरी दलाल अफसर में बैठकर लोगों से पैसा लेकर करते हैं तहसील का काम
आय प्रमाण पत्र की सरकारी फीस ₹30 होने के बावजूद भी सदर तहसील में ₹50 लेता था जन सेवा केंद्र का कर्मचारी आम आदमी बनकर डीएम लखनऊ ने तहसील में चल रहे जन सेवा केंद्र से आय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर मांगे गए ₹50 रूपए
डीएम लखनऊ को भी नहीं छोड़ा दलालों ने उनसे भी मांग लिए ₹20 ज्यादा आय प्रमाण पत्र के नाम पर डीएम ने जनसेवा केंद्र को किया सीज जनसेवा अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की वह दिए आदेश
लखनऊ की सदर तहसील में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर एसडीम अंकित शुक्ला से नहीं संभल रहा है लखनऊ तहसील