महेवा मंडी में चोरों का आतंक पुलिस बनी मुकद्दर्शक चोरी की घटना सीसी कैमरे में कैद

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर। गल्ला मंडी महेवा में चोरों का आतंक पुलिस चोरों पर नहीं लगा पा रही अंकुश चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा कि आज  सुबह चोरों ने गल्ला मण्डी मेहवा में सुबह लगभग 6-10 बजे  सरसों तेल का ट्रक रमा ट्रेडिंग कंपनी के दुकान के सामने खड़ी थी उस माल वाहन के तीन तिरपाल काटने के बाद दो सरसों तेल के गत्ते फांट कर सरसों तेल 500 ग्राम  की 46 बोतल एक बोरी में भर कर चोर सुरक्षा की पोल खोलते हुए  आराम से ले भागा उक्त धटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं जिसकी जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम के साथ फल मंडी चौकी एवं थाना अध्यक्ष रामगढ़ताल को दिया गया जिसपर पुलिस घटना की तहकीकात कर घटना के शीघ्र खुलासा करने के साथ माल  बरामदगी का अश्वासन दिया है सिंघानिया ने कहा है कि मण्डी में सुरक्षा को खिलवाड़ बना दिया गया है अभी पिछले हफ्ते ही चोरों ने ताला तोड चोरी कर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी थी पुलिस द्वारा उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया गया उसकी उदासीनता ही आज की चोरी की घटना है सिंधानिया ने पुलिस प्रशासन से पुनः मांग की है व्यापारियों के प्रतिष्ठानों कि सुरक्षा व्यवस्था शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त कर व्यापारी समाज में भय के वातावरण को समाप्त कर चोरी की घटनाओं का खुलासा कर सामान की बरामदगी शीघ्र अति शीघ्र कराई जाएं नहीं तो व्यापारियो की सुरक्षा व्यवस्था में हो रही लापरवाही को पुलिस उच्च अधिकारियों से अवगत कराते हुए  मुख्यमंत्री  को विस्तार से अवगत कराने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी  चौकी प्रभारी एवं थानाध्यक्ष  की होगी व्यापारियो के वहां हुई चोरी का शीघ्र अति शीघ्र खुलासा हो।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top