जनता की मूलभूत सुविधाओ से बढकर है अवैध निर्माण व अवैध कोरोबार। वसई विरार शहर महानगर पालिका

A G SHAH
0


A.G.SHAH


VASAI VIRAR

नालासोपारा


वाकनपाडा सडक का गडढा बना चर्चा का विषय वसई विरार शहर महानगर पालिका के अधिकारी गडढे को नजर अन्दाजकर अवैध निर्माण करवाने में बेस्त हैं स्थानिक लोगों में चर्चा जोर पकड रही है कि वसई विरार शहर महानगर पालिका के भ्रष्ट अधिकारी जहां पैसा मिलता है वहीं काम करते हैं जन समस्या की कोई परवाह नही है आयुक्त अनिल पवार साहब अपने सभी अधिकारियों को पैसा कमाओ हमें भी लाकर दो की राह पर चल रहे हैं इसका ताजा उदाहरण वाकनपाड़ा, नालासोपारा पूर्व है, जहां मुख्य सड़क पर एक बड़ा गड्ढा है .इस पर सूती प्रतिमा रखी गई है. लोगों ने इस प्रतिमा का नाम कमिश्नर अनिल पवार रखा है. पिछले 4 दिनों से इस गड्ढे में कुछ वाहन चालक घायल हो चुके हैं. इसके अलावा माना जा रहा है कि जन प्रतिनिधि इसे नजरअंदाज कर रहे हैं.  यदि इस गड्ढे में कोई वाहन और उसमें बैठे लोग घायल होते हैं, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी वसई विरार शहर के आयुक्त अनिल पवार की होगी।


वार्ड समिति सी,एफ,जी, में जहां अनाधिकृत निर्माण जोरों पर चल रहा है वहीं नगर पालिका इस नीति को लागू कर अपनी जेबें भरने में लगी है।खुद को ईमानदार कहने वाले सहायक आयुक्त अजय चौकेकर अनाधिकृत निर्माण कराने वाले गुंडों के आगे समर्पण करते नजर आ रहे हैं . इन 2 किस्तों में वार्ड सी में लगभग 50000 वर्गफीट का अनाधिकृत निर्माण किया गया है। सहायक आयुक्त अजय चौकेकर फिर भी रमेश मनाले की गोद में अपनी गोद डालकर भ्रष्टाचार में रुचि ले रहे हैं।   मनाले को भ्रष्ट नौकरशाही वर्ग के दलालों के राजा के रूप में जाना जाने लगा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top