ललित दवे
लुखनऊ
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिश्ठान में आयोजित केसरिया हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अमेरिका की यूनिवर्सिटी एविड यूनिवर्सिटी के द्वारा खैराबाद निवासी और संस्थापक़ अतुल मिश्र को डॉक्टर की उपाधि समाज सेवा में सक्रिय एवं सराहनीय कार्य के लिए दी गयी ।
डॉक्टरेट की उपाधि का सम्मान अतुल मिश्र जी की इच्छा से उनके शिक्षक आचार्य संतोष सिंह जी,राज्य मंत्री मनीष गुप्ता जी,संरक्षक रसिक कोठारी जी,भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री कार्यालय से सम्बद्ध राघवेंद्र सैनी जी,पूर्व DGP सूर्य कुमार शुक्ला जी,वरिष्ठ डॉक्टर पी जी आई लोहिया हॉस्पिटल,सभासद यूसुफ खान अधिवक्ता अतीक खान जी,समाजसेवी पुनीत सिंह जी, की उपस्थित में चेन्नई से प्रोफसर डॉ रजनी ने दिया ।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में 30 राज्यों के प्रतिनिधि की उपस्थिति रही,सभी साथियों ने इस उपलब्धि पर डॉ अतुल मिश्रा को बधाई दी।