न्यूयॉर्क टाइम्स का बड़ा खुलासा, इजरायल को एक साल पहले ही मिल गई थी हमास हमले की ब्लूप्रिंट, फिर भी...

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

इजरायल

इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया है कि हमास के हमले का पूरा ब्लूप्रिंट इजरायल को एक साल पहले ही मिल गया था. ये सबकुछ दस्तावेजों, ईमेल और इंटरव्यू से पता चलता है. लेकिन इजरायली सेना और खुफिया अधिकारियों ने इसे ये मानकर खारिज कर दिया कि हमास के लिए इस हमले को अंजाम दे पाना बेहद मुश्किल होगा. लेकिन हकीकत ये है कि 40 पन्नों के इस पूरे दस्तावेज में जो कुछ जैसे लिखा है, उसे हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को बिल्कुल वैसे ही अंजाम दिया था.

इजरायल ने इस दस्तावेज को 'जेरिको वॉल' का कोड नेम दिया था. यही दस्तावेज करीब 1200 इजरायलियों की मौत का फरमान बन गया. दस्तावेज में पहले रॉकेटों की बरसात से आयरन डोम को नाकाम करने, इंटेलिजेंस टावर को उड़ाने, और फिर ड्रोन से हमले करने की जानकारी थी, उसे वैसे ही लागू किया गया. यही नहीं, पैरा ग्लाइडर से आतंकियों के आने की तैयारी, पिकअप ट्रकों, मोटरसाइकिल और पैदल लड़ाकों के इजरायल में दाखिल होने के जो निर्देश लिखे थे, उसे भी हमाल के लड़ाकों ने वैसे ही अंजाम दिया. इतना ही नहीं इसमें इजरायली सेना के लेकर भी अहम जानकारी थी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top