रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक ईंट भट्ठे में ब्लास्ट हो गया और चिमनी ढहने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले की फॉरेंसिंग जांच हो रही है. यह घटना बुधवार शाम की है, जहां ईंट भट्टे में अचानक विस्फोट हुआ और देखते ही देखते चिमनी ढह गई और यह हादसा हुआ. इस हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना बशीरहाट के धल्टिटाह गांव में हुई.