रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे मंथन के बीच पर्यवेक्षकों की नियुक्ति से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े को राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। संभावना जताई जा रही है कि 10 दिसंबर को विधायक दल की बैठक हो सकती है। इस बैठक में ये तय हो जाएगा कि राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा।
भाजपा ने किया पर्यवेक्षकों का एलान
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान और मध्यप्रदेश के लिए पर्यवेक्षकों के नाम जारी कर दिए हैं। राजस्थान में राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडे के नाम जारी किए गए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में मनोहर लाल, के. लक्ष्मण, आशा लकड़ा के नामों का एलान किया गया है।