आगामी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराए महापौर

A G SHAH . Editor in Chief
0


 राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट

गोरखपुर । महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नगर निगम सदन हाल में एक अनौपचारिक बैठक आहूत की गयी थी जिसमें सभी पार्षदगण नगर आयुक्त सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में दीपावली छठ भगवान चित्रगुप्त पूजा धनतेरस आदि त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मुख्य रूप से पथ प्रकाश व्यवस्था, पैच मरम्मत कार्य के साथ ही सफाई व्यवस्था तीन बिन्दुओं पर विचार-विमर्श हुआ। पथ प्रकाश व्यवस्था के सम्बन्ध में सभी  पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डो में कुछ पथ प्रकाश बिन्दु खराब होने तथा हाईमास्ट खराब होने की बात बैठक में रखी गयी। जिसपर महापौर द्वारा निर्णय लिया गया कि विगत 4 दिनों के अन्दर पूर्व निर्धारित टीम के अतिरिक्त डबल टीम बनाकर महानगर के सभी खराब पथ प्रकाश बिन्दुओं की मरम्मत कराकर एवं जहाॅ मरम्मत योग्य बिन्दु नहीं है उस स्थान पर आवश्यकतानुसार 10-10 पथ प्रकाश बिन्दु के साथ हाईमास्क को भी ठीक कराया/लगवाया जाए जिससे सड़कों एवं चैराहो को पूर्ण रूप से प्रकाशमय किया जाए। महानगरवासियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। महानगर के विभिन्न वार्डो में पैच मरम्मत कार्य चल रहे हैं कुछ ऐसे भी स्थान/सड़क हैं जिनका पुनः निर्माण कराये जाने हेतु निविदा हो चुकी है उन सड़कों पर पैच मरम्मत कराया जाना विभागहित में नहीं है अन्य सभी गलियों एवं प्रमुख मार्गो पर जहाॅ भी गड्ढ़ा है उसे तत्परता के साथ ठीक कराने का निर्देश महापौर द्वारा दिया गया।  पार्षदों द्वारा सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में कहा गया कि वर्तमान में सफाई व्यवस्था अच्छी है किन्तु दीपावली से प्रत्येक घरों से अधिक मात्रा में कूड़ा निकलता है जिसको विशेष अभियान के तौर पर लेकर कूड़े का निस्तारण समय से करा लिया जाए एवं जिस वार्ड में कूड़ा वाहन खराब है वहाॅ दूसरे वाहन को लगाकर कूड़े का निस्तारण कराया जाए जिससे त्यौहारों में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा महानगर स्वच्छ दिखाई दे। महापौर द्वारा उपस्थित सभी  पार्षदगण, अधिकारी/कर्मचारियों को त्यौहारों की अग्रिम बधाई देते हुए तत्परता के साथ अपने दायित्वों   का निर्वहन करने का अनुरोध किया गया साथ ही महानगरवासियों को भी अग्रिम बधाई देते हुए अपील किया गया कि ऐसे पटाखे का प्रयोग न करें जिससे पर्यावरण दूषित हो तथा अपने घरों से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल एवं नगर निगम कूड़ा निस्तारण वाहन पर ही करें जिससे महानगर स्वच्छ एवं सुन्दर दिखाई दें।

बैठक में महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव के साथ उप सभापति धर्मदेव चैहान सहित समस्त पार्षदगण, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, निरंकार सिंह, शिवपूजन सिंह, मुख्य अभियन्ता संजय चैहान, लेखाधिकारी रवि सिंह, अधिशासी अभियन्ता (पथ प्रकाश) अशोक सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डा राजेश कुमार सिंह, समस्त जोनल अधिकारी, कर निर्धारण अधिकारी महापौर के पीए मु आरिफ सिद्दीक़ी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top