अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों का अहम रोल कैमरों का सीएम ने किया सराहना

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर।जन-सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों के महत्व के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के संबंध में गोरखपुर जोन पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन त्रिनेत्र" के तहत गोरखपुर शहर में लगभग सभी महत्वपूर्ण स्थानों को सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित कर लिया गया है। जनता के संभ्रांत नागरिकों, जनप्रतिनिधियों के द्वारा गोरखपुर शहर में उच्च गुणवत्ता के लगभग 1300 कैमरे लगवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त शहर के जिम्मेदार जागरूक नागरिकों (त्रिनेत्र मित्र) ने इस अभियान के "हर घर तिरंगा अभियान" में सहभागिता करते हुए लगभग 13,000 कैमरे अपने घरों / दुकानों पर लगाए हैं। जनता के संभ्रांत व्यक्तियों, संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों की मदद से सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए इन कैमरों की मदद से अनेक आपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है, साथ ही जनता में सुरक्षा का एहसास पहले से बेहतर हुआ है। इस अभियान के तहत लगाए गए कैमरों को लगातार क्रियाशील बनाए रखने और नवीनतम तकनीक का समावेश कर अधिकतम उपयोगी बनाए रखने के उद्देश्य से बनाई गई "संचालन कमेटी" भी लगातार सक्रिय रहकर अपना कार्य कर रही है। इससे अपराध- नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस और जनता के मध्य सामंजस्य भी काफी अच्छा हुआ है। इस अभियान को प्रारंभ करने और इसे आगे बढ़ाने में उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री मुख्य प्रेरणा स्रोत रहे हैं, जिनके द्वारा पुलिस-प्रशासन के सामान्य कार्यों में तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किए जाने हेतु प्रेरित किया गया और इसके परिणामस्वरूप इस अभियान की शुरुआत हुई। गोरखपुर में 07 जून 2022 से प्रारंभ हुए इस अभियान में जनता के संभ्रांत नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सभी ने पूरे उत्साह से अपनी सहभागिता दी और इसके परिणामस्वरुप गोरखपुर शहर उत्तर प्रदेश का ऐसा पहला शहर बना जहां लगभग सभी सार्वजनिक स्थान / चौराहे /तिराहे सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित कर लिए गए हैं। इसके उपलक्ष्य में ऑपरेशन त्रिनेत्र के संचालक मंडल द्वारा आज गोरखपुर में  मुख्यमंत्री को धन्यवाद-पत्र देकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया।  मुख्यमंत्री ने भी गोरखपुर के संभ्रांत नागरिकों को जनसुरक्षा से जुड़े इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि जनता की सहभागिता से चलाये जा रहे जन आंदोलन का यह मॉडल प्रदेश के अन्य शहरों के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक नजीर बनेगा। इस अभियान से राजकीय-व्यय में भी कमी आई है और जनता के लोग भी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।अपने को पुलिस-प्रशासन से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर संचालक मंडल के प्रमुख।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top