दूसरे साल भी प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ रहा आईडीए गोरखपुर
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर । प्रयागराज में आयोजित 45वें यूपी स्टेट कांफ्रेंस में इंडियन डेंटल एसोसिएशन गोरखपुर ब्रांच को 13 अवार्ड प्राप्त हुए। गोरखपुर ब्रांच को प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ ब्रांच का अवार्ड दिया गया। गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. अनुराग श्रीवास्तव वाइस प्रेसिडेंट इंडियन डेंटल एसोसिएशन गोरखपुर ब्रांच को अवार्ड आफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया।
डॉ अनुराग ने बताया कि सभी पुरस्कार सदस्यों के मेहनत का परिणाम है।
पिछले वर्ष भी गोरखपुर ब्रांच को स्टेट लेवल के 8 एवं नेशनल लेवल के 6 पुरस्कार प्राप्त हुए थे। इस वर्ष भी गोरखपुर ब्रांच को स्टेट लेवल पर 13 अवार्ड प्राप्त हुए हैं जो कि अपने आप में किसी भी ब्रांच द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।