घटित घटनाओं का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए, महिला अपराधों पर अंकुश लगाया जाए एसएसपी

A G SHAH . Editor in Chief
0


राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट

गोरखपुर।आज सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी कर  किया उक्त गोष्ठी में एसएसपी ने कहा कि जनपद  में घटित अपराध की घटनाओं से संबंधित पंजीकृत अभियोगों एवं लम्बित विवेचनाओं कि समीक्षा करते हुए समयबद्ध एवं गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कर  वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने करे महिला संबंधी अपराधों में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।जनपद में वर्ष 2022 व उसके पूर्व की लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए  लंबित विवेचनाओं के संबंध में तीनों एडिशनल एसपी को निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए गए।पार्ट पीआई / अग्रिम विवेचना/ पुनर्विवेधना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पुरस्कार घोषित अपराधियों गैंगस्टर एक्ट के मुकदमों की समीक्षा की गई एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।पशु तस्करी से संबंधित मुकदमों की समीक्षा की गई एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चयनित अपराधियों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोले जाने के निर्देश दिए गए।विगत दिनों में घटित अपराध विशेष रूप से धोखाधड़ी व अन्य अपराधों में गैंगस्टर की कार्यवाही के निर्देश दिए प्रदेश स्तर के व अन्य चयनित माफियाओं के ऊपर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु मा न्यायालय में चल रहे मुकदमों की प्रभावी पैरवी कर इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही करने व आपराधिक गतिविधियों से अर्जित भूमि को धारा 14(1) के तहत को कुर्क कराने के निर्देश दिए गए।कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु बीट कास्टेबल नियमित रूप से अपने संबंधित बीट में भ्रमण करें। जातिगत विवाद, साप्रदायिक विवाद एवं महिला संबंधी अपराधों में तत्काल कार्यवाही करते हुए समय से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए जिससे कानून व्यवस्था की विपरीत स्थिति उत्पन्न ना हो। जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जाँच कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये।चैन स्नैचिंग व छिनैती जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी गश्त व चेकिंग करने के निर्देश दिये गये।आगामी त्यौहार छठ पूजा, धनतेरस तथा दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।आगामी त्यौहारों में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं की रूट व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक अपराध, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top