रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर।चुनाव आयोग के निर्देश पर तहसील सदर सभागार में सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सुपर वाइजर की बैठक ली गई। बैठक में सदर तहसीदार ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के निरंतर पुर्नरीक्षण में विधानसभा 320 आशिक 321, 322 ,323 में सुपरवाइजर द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि
घर-घर जाकर सत्यापन के संशोधन मृतक मतदाताओं, निवास परिवर्तित मतदाताओं एवं आयोग द्वारा अर्हक तिथियों के आधार पर मतदाता सूची में सर्वे के दौरान दिनांक एक जनवरी 2024 के आधार पर व
अप्रैल 2024 के आधार पर व एक जुलाई 2024 के आधार पर तथा एक अक्तूबर 2024 के आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु पात्र व्यक्तियों के संबंध में मृतक मतदाताओं की संख्या, सत्यापन के दौरान निवास परिवर्तित मतदाताओं की संख्या तथा 70 प्लस मतदाताओं को चिन्हित तथा असामान्य लिंग अनुपात (जेंडर रेशियों) आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से उल्लेख करने को निर्देशत किया। आज से पूर्व सभी बीएलओ के कार्य की समीक्षा की गई। सुपरवाईजरों को आदेशित किया कि मतदाता सूची की शुद्धता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची जुड़ने से रह न जाए । अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं होना चाहिये । मतदेय स्थलों के संबंध में भी आख्या मांगी गई है। जो बूथ जर्जर भवनों में संचालित हो रहे हैं, उनके रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी होगी। समीक्षा बैठक में तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह सहित सदर तहसील के समस्त सुपरवाइजर मौजूद रहे।