रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
राजस्थान के चुरू जिले में रविवार तड़के एक वाहन के एक खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। चूरू के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने बताया कि हादसा सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में हुआ।
बता दें कि मृतक पुलिसकर्मी चुनावी बैठक में शामिल होने तारानगर जा रहे थे, उसी दौरान सभी हादसे का शिकार हो गए। मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान खींवसर थाने के एएसआई रामचन्द्र, कांस्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीना, थानाराम और महेंद्र के रूप में हुई है।