गोरखपुर से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
गोरखपुर। जनपद में प्रत्येक थानों की समीक्षा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर करते हुए लंबित मुकदमों का शत प्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश दिया है जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी उत्तरी सर्कल के प्रत्येक सर्कल अफसर को हिदायत दिया है कि अपने-अपने सर्किल के थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक कर लंबित मुकदमों का निस्तारण जल्द से जल्द निस्तारित करे जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकार कैंपियरगंज रत्नेश्वर सिंह आज कैंपियरगंज थाना का विवेचना कर रहे अध्यक्ष सहित अन्य विवेचक को अपने कार्यालय बुलाकर लंबित मुकदमा को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया क्षेत्राधिकार ने थाना अध्यक्ष कैंपियरगंज सहित अन्य विवेचक से कहा कि जिन विवेचना में किसी प्रकार की दिक्कत है उन विवेचनाओं में विस्तार पूर्वक हमसे जानकारी प्राप्त करें जहां जो कमी दिखाई दे उसे राय लेकर विवेचनाओं को त्वरित निश्तरित करने का कार्य करें किसी भी विवेचना में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए गुण दोष के आधार पर विवेचना निस्तारण किया जाए जिससे मुकदमों का न्याय संगत निस्तारण हो सके।