गोरखपुर से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
गोरखपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य चल रहा है उसको जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया डीपीआरओ ने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वह अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए ग्रामों के विकास में कोई कोर कसर न छोड़ें सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं में अपना अहम योगदान देते हुए ग्राम सभाओं का विकास करने में अपना अहम योगदान दें जिससे ग्राम सभाओं का चौमुखी विकास कराया जा सके जिन ग्राम पंचायत अधिकारियों के द्वारा लापरवाही या उदासीनता पाई जाएगी तो उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई किया जाएगा। बैठक में एडीपीआरओ आशुतोष सिंह सहित अन्य संबंधित कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे।