नई दिल्ली से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
महुआ मोइत्रा ने अपना लोकसभा आईडी पासवर्ड साझा करने की बात स्वीकारी है
कथित घूस कांड में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से लोकसभा का अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड साझा करने की बात स्वीकार की है।
हालांकि, उन्होंने हीरानंदानी से इसके लिए नगदी या महंगे उपहार लेने की बात से इनकार किया है। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में महुआ ने ये बातें कही हैं।
बता दें कि महुआ पर पैसे लेने के बदले संसद में सवाल पूछने के आरोप हैं।
क्या बोलीं महुआ?
महुआ ने कहा, "हीरानंदानी के कार्यालय में किसी शख्स ने इन सवालों को टाइप किया था, जो मैंने लोकसभा की वेबसाइट पर दिया था। इन सवालों को पूछने के बाद वे मुझे सूचित करते थे और मैं इन्हें एक बार में पढ़ लेती थी, क्योंकि मैं हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्त रहती हूं। सवालों को टाइप करने के बाद मेरे मोबाइल पर एक ओटीपी आता था। मैं यह ओटीपी उन्हें देती थी, इसके बाद ही सवाल भेजा जाता था।"