बिहार में 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या, नाना नहीं मिला तो नातिन को मार डाला_
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
बेगूसराय
दिनांक 8/5/2025
बेगूसराय: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गावं में बेखौफ अपराधी ने दो साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी. बुधवार की देर शाम घटी इस घटना के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा और सड़क जाम कर आगजनी की.
हथियार लेकर घर में घुसा था अपराधी : मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार शाम एक बदमाश छोटू महतो हथियार लेकर अमरजीत साव (बच्ची के नाना) के घर में घुसा. लोगों ने बताया कि छोटू महतो शराब के नशे में था और वो बार-बार अमरजीत आवाज लगा रहा था. अमरजीत नहीं मिला तो उसने दो साल की बच्ची को गोली मार दी.
दो साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या : जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते छोटू महतो बच्ची को गोली मारकर फरार हो गया. गंभीर रूप से जख्मी बच्ची की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. बच्ची की पहचान जिले के काजी रसलपुर, थाना भगवानपुर निवासी रंजन साव की पुत्री (2 वर्ष) निकिता कुमार के रूप में हुई है. परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक अपनी मां निर्जला कुमारी के साथ मानोपुर गांव निवासी अपने नाना अमरजीत साह के यहां रह रही थी.
आक्रोशितों ने किया हंगामा और आगजनी: छोटू महतो अपराधी किस्म का व्यक्ति है, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश है. घटना के बाद लोगों में उबाल देखा जा रहा है. हत्या की खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा और नारेबाजी करने लगे. घटना की नजाकत को देखते हुए पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
शराब के नशे में धुत था आरोपी: इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले छोटू महतो जो नशे में धुत था, अपने पास पिस्तौल रख कर उसके घर के समीप पहुंचा और कुछ-कुछ बोलने लगा. उनके द्वारा उससे कोई बहसा बहसी नहीं की गई और वो लोग अपने काम में लग गए.
"हमलोग अपने काम में व्यस्त हो गए. इसी दौरान बच्ची जैसे ही घर से बाहर आई, तभी छोटू महतो ने उसपर गोली चला दी और मौके से भागने लगा. मैंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो मुझे धक्का देकर भाग गया." - मृतक बच्ची के परिजन
बिहार सरकार के मंत्री पहुंचे घटनास्थल: वहीं घटना के बाद मौके पर बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सख्त कार्रवाई करने का पुलिस को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
"एक अपराधी ने दो साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या करने का पाप किया गया है. अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. कानून उसको सख्त से सख्त सजा देगा."- सुरेन्द्र मेहता , खेल मंत्री, बिहार सरकार
आरोपी का आपराधिक इतिहास: वहीं मौके पर पहुंचे तेघरा डीएसपी रबिन्द्र मोहन ने बताया कि छोटू महतो नामक एक युवक के द्वारा डेढ़ से दो वर्ष की एक बच्ची को गोली मार दी गई है, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है. छोटू महतो का आपराधिक इतिहास रहा है.
"छोटू महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश बनाये हुए थी. पुलिस की दबिश के कारण छोटू महतो गुजरात भाग गया था. हाल ही में वो गांव लौटा था. मंसूरचक की एक घटना में वो वांछित अपराधी ही जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके घर पर छापेमारी कर रही थी. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन आपसी विवाद ही हत्या का कारण प्रतीत हो रहा है."- रबिन्द्र मोहन, डीएसपी, तेघरा
नाना के घर आई थी बच्ची: प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची अपनी मां के साथ मानोपुर गांव निवासी अपने नाना अमरजीत साह के यहां किसी शादी समारोह में भाग लेने आई थी. तभी इस घटना को छोटू महतो नामक अपराधी ने अंजाम दे दिया. घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.