कछवां में धूमधाम से मनाया गया उर्स मेला, अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़
रिपोर्ट साधना सिंह एडवोकेट मिडिया सलाहकार उत्तर प्रदेश
कछवां, मिर्जापुर
कछवां कस्बे में हर साल की तरह इस बार भी उर्स मेले का भव्य आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित इस धार्मिक और सांस्कृतिक मेले में दूर-दराज़ से आए अकीदतमंदों ने शिरकत की और दरगाह पर चादरपोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी।
उर्स के मौके पर पूरे क्षेत्र में रौनक देखने को मिली। मेले में झूले, खाने-पीने की दुकानें, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को आकर्षित किया। मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और धार्मिक गुरुओं की मौजूदगी में किया गया।
स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। पुलिस बल तैनात रहा, ताकि मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके। साथ ही, स्वास्थ्य शिविर और प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई थी।
दरगाह समिति के सदस्यों ने बताया कि यह उर्स मेला सदियों पुरानी परंपरा है जो आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की है शहीद बाबा की मजार पर कछवा बाजार में उर्स मेले का आयोजन हुआ जिसमें चुनार के सेवक- कृष्ण कुमार सिंह( के के सिंह) जिला पंचायत सदस्य सभापति -स्वास्थ्य कल्याण समिति एवं सदस्य जिला कार्य योजना समिति जनपद मिर्जापुर की भूमिका सराहनीय रही।