SCTVNEWS
प्रयागराज
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
दिनांक 1/3/2025
प्रयागराज दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन हो चुका है।महाकुंभ ने न सिर्फ आध्यात्मिकता की नई ऊंचाइयों को छुआ,बल्कि अपनी दिव्यता से सबका मन मोह लिया। 45 दिनों तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाकर इतिहास रच दिया है।आज तक दुनिया भर में किसी भी आयोजन में इतने बड़े मानव समागम का कोई इतिहास नहीं है। यह संख्या भारत की आबादी की लगभग 50 फीसदी है,जबकि दुनिया के कई देशों की आबादी से कहीं ज्यादा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की लगातार मॉनीटरिंग की।लखनऊ हो या गोरखपुर परस्पर महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखी। 45 दिनों में सीएम 10 बार महाकुम्भ में पहुंचकर जमीनी हकीकत को समझा और जरूरी दिशा निर्देश दिए।आवश्यकता पड़ने पर सीएम ने लखनऊ से भी अपने आला अधिकारियों को भेजकर स्थितियों का आंकलन किया।सीएम के दौरे की सबसे महत्वपूर्ण बात ये रही कि सभी अखाड़ों, दंडीबाड़ा,प्रयागवाल,खाकचौक का दौरा किया।इसके साथ ही सीएम साधु संतों से मिले और उनका सम्मान किया।