सोहावल अयोध्या, सावधान सोहावल लेखपाल मुर्दों के सामने भूमि पैमाईश करबनाते है गवाह मरने के आठ साल बाद भूमि पैमाईश का गवाह बना मुर्दा

Rajesh Kumar Yadav
0

सोहावल अयोध्या

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव 

5मार्च 2025

सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिम पुर देवली निवासी मंशा राम पुत्र की,गाटा संख्या 273/653 की,चकमार्ग, पशु निस्तारण भूमि पर विपक्षी,द्वारा अतिक्रमण करने की,शिकायत 13 जनवरी25 को तहसील समाधान दिवस पर की।डीएम ने तत्कालीन तहसील दार सुमित सिंह को,जाच कर आवश्यक कार्रवाई की जिम्मेदारी सौपी।तहसील दार ने राजस्व निरीक्षक के,साथ हल्का लेखपाल को,मौके,पर जाकर निस्तारण रिपोर्ट देने का,आदेश दिया। शिकायत कर्ता मंशाराम का आरोप है कि,लेखपाल राहुल यादव ने ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव की मिलीभगत से बगैर घटनास्थल का निरीक्षण पैमाईश किए,ही उक्त भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नही होने की एक नही तीन तीन मृतक राम दुलारे रामबख्श मो,सिरताज के,सामने पैमाईश करने की रिपोर्ट लगा दी।ग्राम प्रधान लेखपाल की रिपोर्ट पर एतराज करने पर नायब तहसीलदार ने,मौका मुआयना कर उक्त भूमि पर आशिंक रुप से,अतिक्रमण किए जाने की पुष्टि की ।लेकिन पैमाईश मे दर्ज फर्जी गवाह को नजरअंदाज कर दिया गया।मृतक के प्रमाणपत्र के,साथ पुनः आज तहसील दिवस पर एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह के,सामने पेश होते ही मौजूद जिम्मेदारो तहसील मे व्याप्त भ्रष्टाचार की कलई खोल रही है। आठ साल हुए तीन मृतक के,सामने आज पैमाईश की गवाही भ्रष्टाचार की कलई खुलते ही अधिकारी मौन साधे हुए हैं।हालांकि नवागत तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान मे आया है दोषियो,के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top