मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ,मेरठ कांड के बाद मुजफ्फरनगर मे पत्नी ने पति को काफी मे दिया जहर, दो साल पहले हुई थी शादी

Rajesh Kumar Yadav
0


 मेरठ कांड के बाद मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पति को कॉफी में दिया जहर,दो साल पहले हुई थी शादी

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव 

,Sctvnews 


मुजफ्फरनगर




दिनांक 28 मार्च 2025

मुजफ्फरनगर।मेरठ कांड के बाद मुजफ्फरनगर में पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।दो साल पहले शादी के बंधन में बधे पति-पत्नी के बीच पनप रहे शक ने दोनों के जीवन में जहर घोल दिया।आरोप है कि भेद खुल जाने के बाद पत्नी ने अपने पति को कॉफी में मिलाकर जहर पिला दिया और उसकी जान लेनी की कोशिश की। 


पति की हालत नाजुक


जहर मिली हुई कॉफी पीने से पति की हालत बिगड़ गई और उसे मेरठ के एक हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां पति जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।इस पूरे मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस में अपनी बहू के खिलाफ पति को मारने की नियत से कॉफी में जहर पिलाने की शिकायत दर्ज कराई गई है।


दो साल पहले हुई थी शादी


मामला मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली खतौली क्षेत्र के भगेला गांव का है। 26 वर्षीय अनुज शर्मा की शादी दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के फरखनगर के रहने वाली पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी।अनुज शर्मा मेरठ के एक अस्पताल में नौकरी करता है।शादी के कुछ महीने बाद ही अनुज और पिंकी के बीच विवाद शुरू हो गया। पिंकी का लगातार मोबाइल पर किसी अन्य लड़के से बात करने को लेकर अनुज और पिंकी के बीच मारपीट और झगड़ा होना शुरू हुआ तो मामला पुलिस तक जा पहुंचा। 


एक्स्ट्रा अफेयर को लेकर होता था झगड़ा


पिंकी शर्मा ने अपने पति अनुज शर्मा के खिलाफ गाजियाबाद में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया।इसके बाद दोनों को गाजियाबाद के महिला थाने में काउंसलिंग कराई गई। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने एक सप्ताह के लिए दोनों को एक साथ रहने के लिए कहा,जिस पर अनुज पिंकी को उसके घर से अपने घर ले आया,लेकिन उसके बाद भी अक्सर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा।अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी की मानें तो पिंकी का शादी से पहले किसी और लड़के के साथ अफेयर चल रहा था।शादी के बाद अक्सर पिंकी मोबाइल पर उसे लड़के से मैसेंजर और वीडियो कॉल पर बात करती थी जो मेरे भाई को पसंद नहीं था।मेरे भाई अनुज ने कई बार पिंकी को समझने की कोशिश की,लेकिन जब भी मेरा भाई नौकरी पर जाता उसके बाद पिंकी घर पर अकेली रहकर उसे लड़के से घंटो-घंटो फोन पर बात करती। एक दिन मेरे भाई ने पिंकी के हाथों से मोबाइल छीन लिया और उसने उसे लड़के से की गई बात और मैसेज के साथ-साथ उसे लड़के का फोटो भी देख लिया,जिस लड़के से पिंकी का अफेयर था। 


पुलिस ने महिला के खिलाफ दर्ज किया मामला


अनुज शर्मा की बहन ने बताया कि वह कोई और नहीं बल्कि पिंकी के ताऊ की लड़की का लड़का था,जो रिश्ते में पिंकी का भांजा लगता था।अनुज ने जब पिंकी से इस पूरे मामले में बात की तो उसने बताया कि शादी से पहले वह उसे लड़के से प्रेम करती थी,लेकिन शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं है,केवल मैं उससे फोन पर बात करती हूं,मेरा उस लड़के से कोई अब प्रेम नहीं है और ना ही कोई दोस्ती।अनुज की बहन पिंकी का आरोप है कि मेरा भाई अनुज सारी बातें भूलकर अपनी पत्नी पिंकी को घर ले आया, लेकिन पिंकी ने 25 मार्च की शाम को मेरे भाई को मारने की नीयत से काॅफी में जहर डालकर पिला दिया।


 इस मामले में सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।बता दें कि अभी हाल ही में ही मेरठ में मुस्कान नामक ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top