रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
इंदौर मध्यप्रदेश
दिनांक 20 मार्च /2025
पलासिया थाना क्षेत्र से कारोबारी का चालक 90 लाख रुपये कीमती लग्जरी कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने जीपीएस से लोकेशन ट्रैस कर आरोपी चालक को पकड़ लिया है। आरोपी कार बेचने की फिराक में था।
पुलिस के मुताबिक शुभ-लाभ रेसिडेंसी(खजराना) निवासी राकेश अग्रवाल ने चालक दुर्गेश तंवर निवासी न्यू हरसूद खंडवा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
राकेश के मुताबिक चालक सोमवार को कार(एमपी 09जेडजेड 099) लेकर गायब हो गया। राकेश ने उसको कॉल लगाया लेकिन मोबाइल बंद मिला।
उसे शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन निकाली।
कार में जीपीएस लगा हुआ था। पुलिस ने लोकेशन ट्रैस कर आरोपित इटारसी रोड़ से गिरफ्तार कर लिया।