Pryagraj, महाकुंभ मे बने कई गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड आज सौपे गये सर्टिफिकेट, गदगद हुए सीएम योगी

Rajesh Kumar Yadav
0



प्रयागराज 

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

दिनांक 27/2/2025

प्रयागराज।संगम की रेती पर 13 जनवरी से विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ शुरू हुआ था। 45 दिनों तक आयोजित हुए महाकुंभ का महाशिवरात्रि पर समापन हो गया। 45 दिन के इस अभूतपूर्व आयोजन की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है।अभूतपूर्व इसलिए क्योंकि विश्वभर के लोगों ने आस्था की ऐसी सुनामी इससे पहले कभी नहीं देखी। 45 दिनों में 66 करोड़ तीस लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।हर दिन सवा करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे,50 लाख से ज्यादा विदेशी श्रद्धालु आए,70 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु महाकुम्भ पहुंचे।पूरा विश्व यह देखकर हैरान है कि अमेरिका से दोगुनी आबादी और विश्वभर के 100 से ज्यादा देशों की कुल पॉपुलेशन से ज्यादा लोग महाकुंभ पहुंचे थे।बता दें कि मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की घटना से महाकुम्भ की छवि थोड़ी धूमिल हुई,लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था पर इस घटना का कोई खास असर नहीं पड़ा और आगमन अनवरत जारी रहा।भगदड़ में 30 श्रध्दालुओं की मृत्यु हो गई थी।

70 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी थे तैनात

बड़ी बात यह है कि महाकुम्भ कोई सरकारी आयोजन नहीं था, ये सनातन की पंरपरा और भारत की सांस्कृतिक शक्ति का प्रतीक महाकुंभ था। महाकुंभ में 37 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे,14 हजार से ज्यादा होमगार्ड्स थे,सीआरपीफ जवानों की तैनाती की गई थी। कुल 70 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात थे और बड़ी बात ये है कि महाकुंभ के समापन के मौके पर श्रद्धालुओं ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ की।महाकुंभ अपनी स्वच्छता को लेकर भी चर्चा में रहा,जिसमें स्वच्छता कर्मियों की अहम भूमिका रही।

रिकॉर्ड वाला महाकुंभ

66.30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए

अमेरिका की आबादी से दोगुने श्रद्धालु पहुंचे

193 देशों की आबादी से ज्यादा महाकुंभ में आए

सिर्फ भारत-चीन की आबादी महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से ज्यादा

120 करोड़ हिंदुओं में से 66 करोड़ से ज्यादा ने‌ आस्था की डुबकी लगाई 

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से 166 गुना बड़ा मेला एरिया

4 हजार हेक्टेयर में महाकुंभ मेला जोन का स्ट्रक्चर

4 लाख से ज्यादा टेंट-तंबू, 1.5 लाख टॉयलेट बने

स्वच्छता का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

आपको बता दें कि इस बार महाकुंभ में सिर्फ श्रद्धालुओं की संख्या का रिकॉर्ड नहीं बना,स्वच्छता का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है।महाकुंभ में 4 जोन्स में एक साथ 19 हजार सफाईकर्मियों ने सफाई करके,झाड़ू लगाकर एक नई मिसाल पेश की है। सफाईकर्मियों की इस पहल को वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करने के लिए गिनीज बुक की टीम भी मौजूद थी। 2019 के कुंभ में जहां 10 हजार सफाईकर्मियों ने एक साथ झाड़ू लगाकर ये रिकॉर्ड बनाया था,लेकिन इस बार ये संख्या 19 हजार थी।

गंगा सफाई का रिकॉर्ड बना, 4 अलग अलग स्थानों पर 360 लोगों द्वारा सफाई करने का रिकॉर्ड

हैंड पेंटिंग में - 10,102 लोगों का रिकॉर्ड, पहले 7660 लोगों का था।

झाडू लगाने में- 19000 लोगों का रिकॉर्ड बना, पहले 10,000 लोगों का था।

पीएम से लेकर कई राज्यों को मुख्यमंत्रियों,फिल्मी सितारों ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों,फिल्मी सितारों और खेल जगत,उद्योग जगत की हस्तियों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और योगी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।

सीएम योगी ने 45 दिनों में 10 बार महाकुंभ नगर का किया दौरा

महाकुंभ के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी शुरू से ही गंभीर रहे।सीएम ने 45 दिनों में 10 बार महाकुंभ नगर आकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इसके अलावा सीएम ने लखनऊ और गोरखपुर में नियंत्रण कक्ष से महाकुम्भ पर पैनी नजर रखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top