New Delhi, पीएम मोदी बहुत सख्त निगोशिएटर ,मेरा उनसे कोई मुक़ाबला नही ,ट्रंप ने तारीफ मे जानिए क्या क्या कहा ,गिफ्ट की यह खास बुक,

Rajesh Kumar Yadav
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव 

*नई दिल्ली:* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत में अच्छा काम कर रहे हैं। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को महान नेता भी बताया। ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरी तुलना में कहीं ज्यादा सख्त नेगोशिएटर हैं। उनमें और मुझमें कोई मुकाबला नहीं है। वह मुझसे कहीं ज्यादा बेहतर हैं। डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सामने आया।

इससे पहले व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें गला लगा लिया। उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कि मोदी एक बेहतर और सख्त वार्ताकार हैं। लेकिन इसके बावजूद ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत को उच्च टैरिफ से बचने नहीं देंगे।भारत और अमेरिका के बीच 50 अरब डॉलर का व्यापार घाटा है। जिसमें भारत का पक्ष भारी है। 2023 में भारत-अमेरिका माल और सेवाओं का व्यापार लगभग 190.1 अरब डॉलर रहा। भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अमेरिका के निर्यातों का मूल्य करीब 70 अरब डॉलर रहा, जबकि भारत से आयात 120 अरब डॉलर रहा का था। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह 2008 के मुंबई हमलों के एक साजिशकर्ता ताहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण का समर्थन करेंगे, जो अभी अमेरिका में बंद है। ट्रंप ने कहा कि वह भारत लौटने जा रहा है, ताकि उसे कानून का सामना करना पड़े। वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने उन्हें ‘Our Journey Together’ नामक पुस्तक भेंट की। उन्होंने उन्हें ‘Howdy Modi’ और ‘Namaste Trump’ कार्यक्रमों की कई तस्वीरें दिखाईं, जो पुस्तक का हिस्सा हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top