*रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
*नई दिल्ली:* प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना ₹2000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना की 19वीं किस्त जारी होने वाली है। इस योजना के लिए कुछ पात्रता तय की गई है। पात्र किसानों को ही इसका लाभ मिलता है। जानकारी के मुताबिक यह सामने आ रहा है कि PM नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार का दौरा करेंगे और वहीं से पीएम किसान की 19वीं किस्त डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए किसानों के खाते में भेजेंगे।
पोर्टल पर जारी नहीं हुई जानकारी:
जहां एक तरफ कृषि मंत्री शिवराज सिंह किस्त जारी होनी की तारीख बता चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अभी पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। पोर्टल पर अभी भी 18वीं किस्त जारी होने की तारीख दिखा रहा है और ये किस्त बीत 5 अक्तूबर को जारी हो चुकी है।
कैसे चेक करें अपना नाम:
अगर आपको भी यह पता लगाना है कि आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा या नहीं तो आप लाभार्थी लिस्ट (बेनिफिशियरी लिस्ट) में अपना नाम इस आसान तरीके से चेक कर सकते हैं।
पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
“Beneficiary Status” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर नंबर भरें।
अब “Get Data” को सेलेक्ट करें।
इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा:
कुछ किसान 19वीं किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं तो इसमें सबसे पहले वे किसान शामिल हैं जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। दूसरे उन किसानों की भी किस्त अटक सकती है जिन्होंने भू-सत्यापन का काम नहीं करवाया है। जबकि, उन किसानों की भी किस्त अटक सकती है जिनका आधार लिंकिंग का काम पूरा नहीं है।