Lucknow uttar pradesh, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 24फरवरी से 12 मार्च तक बोर्ड परीक्षा आयोजित

Rajesh Kumar Yadav
0



रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

लखनऊ* *उत्तर प्रदेश

कुल 13 दिवसों में सम्पन्न होगी बोर्ड परीक्षा (जनपद प्रयागराज सहित)

अनुचित साधनों का उपयोग करने पर होगी कठोर कार्रवाई

परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए एस०टी०एफ० एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई सक्रिय

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में वॉयस रिकार्डरयुक्त 02 सी०सी०टी०वी० कैमरे स्थापित

17 जनपदों के 306 परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील 

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षार्थी पंजीकृत

हाईस्कूल के 27 लाख 32 हजार 216 तथा इंटरमीडिएट के 27 लाख 5 हजार 17 परीक्षार्थी पंजीकृत

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का पहला दिन

प्रथम पाली 8.30 बजे से 11.45 बजे तक

द्वितीय पाली 2 बजे से 5.15 तक

प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिन्दी व प्रारम्भिक हिन्दी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा 

द्वितीय पाली में हाईस्कूल की हेल्थकेयर तथा इण्टरमीडिएट की हिन्दी, सामान्य हिन्दी विषय की परीक्षा होगी 

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

श्रीमती गुलाब देवी ने जुबली इण्टर कालेज, लखनऊ में प्रथम पाली के परीक्षार्थियों का तिलक कर और मीठा खिलाकर किया स्वागत 

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, मेरी प्रार्थना है कि सभी छात्र पूरी लगन और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें और अच्छे अंकों को प्राप्त कर उत्तीर्ण हों।

उन्होंने कहा यूपी बोर्ड परीक्षा केवल एक शैक्षणिक मूल्यांकन नहीं, बल्कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। हमारी सरकार छात्रों को बेहतर और पारदर्शी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने जुबली इण्टर कालेज में स्थापित कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।

प्रयागराज में भी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से निगरानी की जा रही है, जिसका यूपी बोर्ड के सचिव श्री भगवती सिंह ने निरीक्षण किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top