Etowah Uttar Pradesh,जिला कारागार इटावा मे विचाराधीन बंदी ने की आत्महत्या,

Rajesh Kumar Yadav
0



रिपोर्ट राजेश कुमार यादव 

इटावा। जिला कारागार में विचाराधीन बंदी शिवम उर्फ अंकुश (22) पुत्र बृजपाल सिंह, निवासी ग्राम अकबरपुर डाडा, थाना फफूंद, जनपद औरैया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। *वह क्वारंटाइन बैरक संख्या 5A में निरुद्ध था।

शिवम को 6 फरवरी 2025 को कारागार में दाखिल किया गया था। उसके खिलाफ अपराध संख्या 414/24 के तहत धारा 64(1), 137(2), 87 बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज था।

घटना विवरण 

रात 2 बजे से 4 बजे तक बैरक में पहरेदार की ड्यूटी थी। 03:25 बजे सर्किल घड़ी हैड ओमप्रकाश निरंजन और बंदी रक्षक सुमित कुमार ने अपने राउंड के दौरान शिवम को बैरक में अरगड़े (सहारे) से लटका देखा। तुरंत अन्य बंदियों को जगाया गया, जिन्होंने बताया कि उसकी सांसें चल रही थीं। *उसे तत्काल फंदे से उतारा गया और जेल प्रशासन को सूचित किया गया।* 

डॉक्टर ने 3:45 बजे मृत घोषित किया

3:35 बजे जेल डॉक्टर और फार्मासिस्ट ने शिवम का परीक्षण किया, लेकिन कोई हलचल न मिलने पर *3:45 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया* ।

जांच जारी 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी और शिवम के परिजनों को सूचित कर दिया गया। परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं। *फोरेंसिक टीम ने जांच कर ली है और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर ली गई है।* मामले की विस्तृत जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top