इंडियन आर्मी ने पाक हमले की बड़ी साजिश की नाकाम, 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों का किया ढेर
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
जम्मू कश्मीर
भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। आर्मी ने 4 और 5 फरवरी की रात को सात घुसपैठियों को मार गिरायाय गया,यव जिनमें दो से तीन पाकिस्तानी सेना के नियमित जवान भी शामिल थे।
बता दें ये अपने सीमा पार अभियानों के लिए जानी जाने वाली बीएटी को उस समय रोका गया जब वह एक भारतीय चौकी पर हमला करने की फिराक में थी। हमलावरों के अल-बद्र समूह से जुड़े होने की संभावना है।
गौरतलब है कि कृष्णा घाटी सेक्टर में यह हमले की साजिश ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को बढ़ावा देने के लिए 'कश्मीर एकजुटता दिवस' का वार्षिक समारोह मना रहा है। ये समारोह भारत विरोधी प्रचार का हिस्सा है।
सूत्रों के अनुसार पुंछ जिले की स्थित नियंत्रण रेखा (LOC) पर पर ये घटना कृष्णा घाटी सेक्टर में 4 और 5 की रात को हुई। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि इन हमलावरों में से कुछ अल बद्र से जुड़े थे, जो पाकिस्तान द्वारा समर्थित एक आतंकवादी संगठन है जिसका उद्देश्य भारतीय सीमाओं के भीतर हिंसा भड़काना है।
बता दें भारत ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी सकारात्मक संबंध के लिए आतंक और शत्रुता का अंत जरूरी है। हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा हाल ही में भारत के साथ लंबित मुद्दों को बातचीत के माध्यम से हल करने की इच्छा जताई थी।
उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति की बहाली की बात की थी लेकिन हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है। क्योंकि इसी दौरान जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) जैसे समूहों के आतंकवादी कमांडरों की बैठकें हुई थीं।जिससे पाकिस्तान के शांति प्रयासों का पाखंड सामने आ गया।
यह हमला जम्मू क्षेत्र में बढ़ती आतंकी गतिविधियों की पृष्ठभूमि में हुआ है। पिछले कुछ महीनों में ही आतंकी घटनाओं में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 44 लोगों की जान चली गई है।