दिनांक 31/1/2025
शुक्रवार
आज राष्ट्र सेविका समिति, हल्द्वानी की सभी बहिनों ने माघ के पवित्र माह में, हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्यामंदिर के प्रांगण में, समिति की क्षेत्र कार्यवाहिका आदरणीय नीमा अग्रवाल जी के मार्गनिर्देशन में 'समरसता पर्व' मनाया। उक्त कार्यक्रम में, समिति की सभी बहनों, महिला मोर्चा तथा अन्य विभिन्न संगठनों की बहिनों की भागीदारी रही। सर्व प्रथम, जिला सह कार्यवाहिका भगवती पांडे जी ने सब का परिचय दिया, तत्पश्चात, विभाग बौद्धिक प्रमुख किरन पांडे ने,माघ माह की पवित्रता तथा उसमें सामूहिक रूप से खिचड़ी बांटने व खाने की परम्परा के बारे में बताते हुए मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि हिन्दू पर्व व परम्पराऐं किस तरह से व्यक्ति को व्यक्ति से, समाज से, राष्ट्र से तथा सम्पूर्ण विश्व से जोड़ती हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं, नींबू चम्मच दौड़, पैरों को बांध कर तीन टांग की दौड़, तथा कुर्सी दौड़। सभी बहनों ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी की। अन्त में सभी ने खिचड़ी का सहभोज का आनंद लिया और पुरस्कार वितरण के साथ आयोजन का समापन किया गया।