होटल बना देह व्यापार का सुलभ केन्द्र, नाबालिक लड़कियां भी हो रहीं शिकार
एक राजनैतिक पार्टी से ताल्लुक रखने वाले युवक का हैं होटल,जहां रातें होती हैं रंगीन
राजनैतिक दल के नेताओं का है आना जाना, लगता है जमावड़ा
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव लखनऊ/देवरिया।
योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा व संरक्षण को लेकर भले ही ताल ठोक रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत तो कुछ और है। आए दिन महिलाओं को अपनी आबरू को बचाने के लिए दो चार होना पड़ा रहा है तो वहीं देह व्यापार भी फूल फल रहा है। नगर के होटल तो उचित ठहराव का सुलभ स्थान ही नहीं देह व्यापार का केन्द्र भी बनते जा रहे है । आशिक मिजाज़ युवक अपने साथ युवतियों को होटल में लेकर आते हैं और उन्हें हवस का शिकार बनाते हैं। सूत्रों की मानें तो रात तो रात दिन में भी यह घिनौना कृत्य होटल संचालकों व उनके मिलीभगत से तेजी से चल रहा है, क्योंकि बदले में उन्हें रूम चार्ज के साथ कमीशन भी मिल जाता है। इस धंधे में लिप्त लोग स्कूली छात्राओं को भी अपने जाल में फंसाकर होटलों में लाते हैं । रेलवे स्टेशन के मछली हट्टा समीप एक होटल देह व्यापार के लिए काफी सुलभ स्थान माना जा रहा है, क्योंकि एक राजनैतिक पार्टी से ताल्लुक रखने वाले युवक का होटल बताया जा रहा है, जहां पार्टी के नेताओं का भी आना जाना है, होटल मालिक को जन प्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए प्रशासन भी कोई कार्यवाही करने से कतरा रहा है। लोगों का कहना है कि होटल संचालक राजनैतिक दल के नेताओं के लिए एक कमरा हमेशा के लिए बुक किया रहता है, जहां आए दिन पार्टी होती रहती है। राजनीतिक पहुंच की आड़ में देह व्यापार का खेल सुगमता से खेला जा रहा है, नाबालिक लड़कियों को भी तेजी से शिकार बनाया जा रहा हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि देह व्यापार के इस अवैध व घिनौने कृत्य के विरुद्ध प्रशासन का हंटर चलता है कि नहीं। लोगों ने देह व्यापार के कृत्य को सभ्य समाज के लिए घातक बताते हुए प्रशासन से मांग किया कि अभियान चलाकर ऐसे होटलों पर छापेमारी की जाये और दोषी होटल मालिक व संचालकों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर होटल को सील किया जाये ।