लखनऊ, बेटे ने ही अपने दोस्त के साथ की थी मां की बेरहमी से ह्त्या

Rajesh Kumar Yadav
0


 बेटे ने ही अपने दोस्त के साथ की थी मां की बेरहमी से हत्या

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव 

 लखनऊ, /नगराम में शराब के रुपए न मिलने पर बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर मां की हत्या की थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए मां के साथ लूट की घटना बताई थी। पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से घटना का पर्दाफाश करते हुए बेटे आकाश और उसके दोस्त सुलेमाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

  राजधानी लखनऊ के नगराम के करसंडा गांव में शराब के रुपए न मिलने पर बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर मां की हत्या की थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए मां के साथ लूट की घटना बताई थी। पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से घटना का पर्दाफाश करते हुए बेटे आकाश और उसके दोस्त सुलेमाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा। साथ ही घटना में प्रयुक्त मफलर और लूट का माल भी बरामद कर लिया।

  पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी आकाश कुमार नशे का आदी है और आए दिन विवाद के चलते दो महीने पहले उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। छह नवंबर की रात आरोपी की मां प्रेमा अपने खेत की रखवाली करने के लिए गई थी। इस बीच आरोपित वहां पहुंचा और उसने मां के फोन से पत्नी को वापस बुलाने के लिए ससुर और साले से कहा। उन्होंने मना कर दिया। आरोपी ने मां से पत्नी को बुलाने की बात कही, लेकिन मां ने भी उसकी आदतों के चलते पत्नी को नहीं बुलाया। इससे अभियुक्त नाराज हो गया और मां से झगड़ने लगा। आरोपी आकाश गांव के ही रहने वाले अपने दोस्त सुलेमान हुसैन के साथ था। इस दौरान उसने मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद दोनों ने मिलकर मफलर से मां का गला कस दिया, जिससे प्रेमा की मौत हो गई। आरोपी ने हत्या के बाद खेत से 50 मीटर की दूरी पर स्थित नाले में मां का शव फेंक दिया। फिर दोनों ने उसका मोबाइल, सोने का लाकेट, अंगूठी, पायल भी चोरी कर लिए। घटना को दुष्कर्म और लूट का रंग देने के लिए उन्होंने मृतका के कपड़े भी अस्त व्यस्त कर दिए और पुलिस को सूचना दे दिया था। 

  लेकिन जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई। खुद को निर्दोष साबित करने के लिए आरोपी मां के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ। उधर आरोपी के भाई ने अपने पिता, भाई, चाचा और अन्य लोगों पर हत्या का शक जताते हुए तहरीर दी थी। पर जब अभियुक्तों से पूछताछ की, तो अलग-अलग बयान देने लगे। फिर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ किया तो दोनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top