रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर। जिलाधिकारी सभागार में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बैठक में
उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लेक स्पॉट सहित सभी एक्सीडेंटल स्थानों पर एक्सीडेंट रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रयास और उपाय किए जाएं और साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जांच करें कि किन कारणों से एक्सीडेंट हो रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां-जहां दुघर्टनायें हो रही हैं उन्हें चिन्हित कर उनमें तत्काल सुधार की कार्यवाही करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि ट्रक एवं अन्य लोडिंग वाहन जो अनावश्यक रूप से सड़क के किनारे पर खड़े होते हैं, जो यातायात को प्रभावित करते हैं उनका चालान करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ओवर स्पीडिंग पर विशेष ध्यान देनें तथा कैसे ओवर स्पीड को कम कर सकते हैं इस पर विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए सड़क के दोनों ओर प्राथमिकता पर सुरक्षात्मक चिह्न एवं रिफिलेक्टर लगवाएं प्रभावी प्राइवेट व सरकारी बसें निर्धारित स्थानों पर ही लगाई जाए बस की वजह से रोड जाम न होने पाए अगर रोड पर बसे खड़ी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ करवाई किया जाएगा उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित जगहों पर टेबिल टाप रोड ब्रेकर बनवाएं ताकि कम से कम दुर्घटना की सम्भावना रहे। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा टीआर मनोज राय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।