रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
हाथरस उत्तरप्रदेश
हसायन कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी जरेरा के मुख्य चौराहे पर संचालित जन सेवा केंद्र व साइबर कैप संचालक के ऊपर मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायर कई फायर किए गए प्रार्थी द्वारा भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके द्वारा तहरीर कोतवाली हसायन में एक नाम दर्ज और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सूचना पर पुलिस काटना स्थल पर पहुंच गई थी।
हसायन कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी जरेरा क्षेत्र के जरेरा गांव के चौराहे पर अर्जुन कुमार जन सेवा केंद्र और साइबर कैफे की दुकान चलाता है। उसके द्वारा हसायन कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है। कि मैं डेढ बजे के लगभग अपनी दुकान पर बैठा था। तो गांव का अनुज पुत्र पवन कुमार अपने पांच साथियों के साथ आकर मुझे दुकान से खींचकर मारपीट करने लगा मारपीट करते मैंने बचाव किया और मामला जानने की कोशिश की तो उसने मेरे ऊपर कई फायर अवैध देसी तमंचा से कर दिए। गिरता पड़ता मैंने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। और वह लोग अशोभनीय गाली करते हुए आगे जान से मारने की धमकी दे रहे थे।जब मैंने इसकी सूचना चौकी पर दी गई तो वहां पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पीड़ित अर्जुन कुमार द्वारा कोतवाली में तेहरीर देते हुए जान से मारने की नीयत से गोली चलने मारपीट करने वाले एक नामदर्ज के साथ पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई हैं।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार का कहना है। कि हमारे द्वारा जन सेवा केंद्र संचालक द्वारा मारपीट और जान से मारने की नीयत से गोली चलने की सूचना मिली। शीघ्र हमने घटनास्थल पर जाकर मौका-ए-वारदात पर जानकारी की गई ।तो पता चला कि गोली चलाने की कोई जानकारी नहीं मिली । इस बारे में क्या मामला है जानकारी जुटाई जा रही है।