बिहार में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
बिहार : औरंगाबाद में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है। जिले के नवीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष और अंकोरहा पैक्स के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, घात लगाए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि कहीं न कहीं चुनावी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया।नबीनगर प्रखण्ड के अंकोरहा पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष मीना देवी के पति और नवीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह कार से औरंगाबाद से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में नवीनगर प्रखंड के नबीनगर थाना क्षेत्र के सोनौरा पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी रोककर कनपटी में उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी।