प्रयागराज उत्तर प्रदेश, संगम नगरी मे सनातन बोर्ड के गठन के लिए होगी धर्म संसद, चारो शंकराचार्य और 13 अखाड़ों के प्रमुख होगे शामिल

Rajesh Kumar Yadav
0


 संगम नगरी में सनातन बोर्ड के गठन के लिए होगी धर्म संसद, चारों शंकराचार्य और 13 अखाड़ों के प्रमुख होंगे शामिल

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव 

प्रयागराज।तीर्थराज प्रयागराज में गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी के संगम तट पर 13 जनवरी 2025 में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होने जा रहा है।महाकुंभ से पहले सनातन बोर्ड के गठन की मांग तेज हो गई है।इसको लेकर साधु-संतों की बड़ी बैठक होने वाली है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि महाकुंभ में प्रमुख संतों और ऋषियों की एक सभा में सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव मंजूर किया जाएगा और इसे केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि 26 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ के दौरान एक धर्म संसद आयोजित की जाएगी।इसमें देश भर के प्रमुख संत और ऋषि, जिनमें सभी चार पीठों के शंकराचार्य और 13 अखाड़ों के प्रमुख शामिल हैं।ये संगम पर एकत्र होंगे और उनकी अगुवाई में सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव मंजूर होगा और फिर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।हमारा लक्ष्य एक सुव्यवस्थित, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड की स्थापना करना है जो बिना किसी कमी के सनातन धर्म के सिद्धांतों को कायम रखे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि 2019 का कुंभ भव्य, दिव्य था, लेकिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आगामी 2025 का महाकुंभ हर पैमाने और भव्यता में उससे भी आगे निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद कई साल पहले से ही महाकुंभ की तैयारियां शुरू कर देता है। इस साल के महाकुंभ के लिए तीन साल पहले से ही योजना शुरू कर दी गई थी, जिसमें भारत और विदेश से आने वाले भक्तों के लिए प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाना भी शामिल था।उन्होंने कहा कि एक बार में 5,000 भक्तों को प्रसाद परोसने की व्यवस्था की गई है।महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा।

बता दें कि विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 की तैयारी बड़ी तेजी से चल रही हैं।महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से योगी सरकार ने रविवार को एक अस्थायी जिले का गठन कर दिया।जिले नाम महाकुंभ मेला रखा गया है।इस नए जिले को चार तहसील क्षेत्रों के 67 गांवों को जोड़कर बनाया गया है। इस अस्थायी जिले में प्रशासन वैसे ही काम करेगा, जैसे सामान्य जिलों में करता है।कानून-व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के लिए नए जिले में अस्थायी रूप से पुलिस थाने और चौकियां बनाई जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top