PM मोदी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने की जांच शुरू
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
मुंबई महाराष्ट्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन के जरिये मिली है।
जानकारी के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने का धमकी भरा फोन आया है।
फोन करने वाले ने कहा कि 'पीएम मोदी को जान से मारने का प्लान हो चुका है।'*
सूत्रों के मुताबिक, यह कॉल पुलिस कंट्रोल नंबर पर कल रात लगभग 9 बजे आया। अब पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी भरे कॉल के बारे में पता लगाने में जुट गई है।*