पोर्नोग्राफी केस: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोनोग्राफी
मानी लांड्रिंग मामले में यूपी में कई जगह ईडी की छापेमारी,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा के करीबियों पर कार्रवाई,एक हिरासत में ,कानपुर और कुशीनगर में की छापेमारी
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
Head editor Sctvnews
मुंबई महाराष्ट्र
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह छापेमारी की।ईडी ने कानपुर में राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम देखने वाले कर्मचारी और उनके करीबियों के ठिकानों पर गई।कानपुर के अलावा,गोरखपुर और कुशीनगर में भी ईडी ने छापेमारी की है।गोरखपुर से एक युवक को हिरासत में लेने की बात सामने आई है। बता दें कि मोबाइल एप के जरिए अश्लील सामग्रियों को तैयार करने और प्रसारित करने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच को लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है।
कानपुर में शुक्रवार सुबह ईडी ने श्याम नगर में छापेमारी की। श्याम नगर में रहने वाले नर्वदा श्रीवास्तव का बड़ा बेटा अरविंद श्रीवास्तव,जो कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद से बाहर जॉब कर रहा था।अरविंद्र पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है।अरविंद्र सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभालता था।बताया जा रहा है कि ईडी यहां मुंबई पुलिस द्वारा 2021 में दर्ज हुए केस की जांच करने पहुंची थी।
ईडी ने गोरखपुर और कुशीनगर में भी छापेमारी की है।यहां भी आशंका जताई जा रही है कि पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में ये छापा मारा गया है।पडरौना के वार्ड नंबर छह में सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़े श्रीवास्तव परिवार के यहां ईडी ने छापेमारी की है।ईडी ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।इसके बाद गोरखपुर सेंटर में ईडी जांच का रही है।गोरखपुर से ही ईडी ने एक गिरफ्तारी भी की है।बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा के साथ जुड़े नेटवर्क की जांच को लेकर छापेमारी कुशीनगर/कानपुर: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी और मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने यूपी में कानपुर और कुशीनगर में छापेमारी की. दोनों ही जगह जिनके ठिकानों पर ED ने रेड डाली है वे राज कुंद्रा के प्रोडक्शन के लिए काम करते हैं. टीम ने कुशीनगर में अतुल श्रीवास्तव के यहां छापेमारी की. अतुल की साफ्टवेअर कंपनी है और उनकी कुछ एनजीओ में सक्रिय भूमिका है. उनकी मां से टीम पूछताछ कर रही है.
पड़रौना निवासी अतुल श्रीवास्तव के खाते में मनी लांड्रिंग का पैसा आने के शक में ईडी की टीम जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि गोरखपुर में अतुल श्रीवास्तव को हिरासत में लिया गया लेकिन, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. ईडी की कार्रवाई पडरौना शहर में भीतर स्थित अतुल श्रीवास्तव के घर पर चल रही है. मनी लांड्रिंग का मामले में घंटो से ईडी की टीम घरवालों से पूछताछ कर रही.
वहीं, ईडी ने कानपुर के श्याम नगर स्थित अरविंद श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी की. अरविंद श्रीवास्तव कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा के प्रोडक्शन का काम संभालता है. अरविंद्र श्रीवास्तव अपनी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है. हर्षिता का मायका कानपुर के बर्रा में है. बर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कई साल पहले हर्षिता ने अपनी मां के साथ ज्वाइंट खाता खुलवाया था.
उस समय खाते में 20 हजार रुपए थे. इसके बाद उसी खाते में 2 करोड़ 33 लाख रुपये आ गए. जिसकी जांच अब ED करने आई है. अरविंद और हर्षिता कानपुर में नहीं रहते हैं. लेकिन, ईडी की टीम घर में मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है. खाते में दो करोड़ रुपए से अधिक की रकम कैसे ट्रांसफर हुई, कहां से इतने रुपए आए, इसी की जांच के लिए ED पूछताछ कर रही है. इन रुपयों को राज कुंद्रा से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है.